बेगूसराय में लगातार तेज रफ्तार का कहर..अज्ञात वाहन चपेट में टेंपो ड्राइवर की दर्दनाक मौत.
Continuous speeding havoc in Begusarai.. Traumatic death of tempo driver in the grip of unknown vehicle
- sponsored -
घटना चिड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजाना के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी बरियारपुर के रहने वाले अरुण राय के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मंझौल अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन समारोह में टेंपो से सवार होकर गए हुए थे।
सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेंपो ड्राइवर के सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना चिड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजाना के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी बरियारपुर के रहने वाले अरुण राय के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मंझौल अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन समारोह में टेंपो से सवार होकर गए हुए थे।
बीती रात वह टेंपो पर सवार होकर अपने घर बरौनी बरियारपुर आ रहे थे।उसी दौरान रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने टैंपू में जबरदस्त धक्का मार दिया। जिससे अरुण राय की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वह इस घटना की जानकारी चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को लगी मौके पर चेरिया बरियारपुर थाना के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण राय पिछले 4 साल से टेंपो चलाकर अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे।
Comments are closed.