तीन बाईक और ट्रक की भिडंत, 5 लोगों की मौत .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मोहद्दीपुर में बीहुई सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. यहां  तीन बाइक एकसाथ  आपस में टकरा गई. तीसरी बाइक टक्कर के बाद ट्रक से जा टकराई. इस दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गई और तीन गंभीररूप से घायल हो गये.पुलिस के अनुसार गोरखपुर के मोहद्दीपुर में रात 12 बजे के करीब दो बाइकों में भीषण टक्कर हो गई,  तीसरी बाइक दोनों बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से जा टकराई. जिसमें पिता और दो बेटियों सहित पांच की मौत हो गई. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत, उनकी दो साल की बेटी लाडो और एक साल की बेटी परी के रूप में हुई है. इसी हादसे में रुस्तमपुर के रहने वाले मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज की भी मौत हुई है. घायलों में विक्रांत की पत्नी निकिता और पांच साल का बेटा अंगद है. इस दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि तीसरे बाइक से हुई दुर्घटना में घायल युवक की पहचान चिनमयानंद के रूप में हुई है.

विक्रांत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नहर रोड से बाइक बिजली कॉलोनी की तरफ जाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद एक तीसरा बाइक सवार युवक भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से जा भिड़ा, जिसमें वो घायल हो गया. घायलों को पुलिस ने पहले जिला अस्पताल भेजा जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में निकिता और अंगद की हालत गंभीर बनी हुई है.

Share This Article