निशाने पर हैं सम्राट चौधरी के कई सिपहसालार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी  की नई प्रदेश कैबिनेट में कई नए चेहरे नजर आयेगें.पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी के कैबिनेट में सम्मिलित रहे कई प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, मंत्री और प्रवक्ताओं को दायित्व से मुक्त करने की तैयारी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कर चुके हैं.प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल अभी से आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. वो नई टीम बनाने जा रहे हैं. पार्टी संविधान के अनुसार एक व्यक्ति एक पद परंपरा को केंद्र में रखकर ही प्रदेश अध्यक्ष काम करनेवाले हैं. सम्राट के कई सिपहसालारों को  बाहर करनेवाले हैं.जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) से लेकर बोर्ड, आयोग व निगम में जिले से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के पद से सम्राट चौधरी के लोगों को हटाने की तैयारी है.

सूत्रों के अनुसार  वर्तमान प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, राजेश वर्मा एवं ललन मंडल को बाहर का रास्ता दिखाय जा सकता है.,दो प्रदेश महामंत्रियों मिथलेश तिवारी एवं शिवेश राम को पार्टी ने बक्सर एवं सासाराम से लोकसभा चुनाव लड़ाया था.प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति को बाल संरक्षण आयोग में दायित्व संभाल रही हैं. एक प्रदेश उपाध्यक्ष डा. भीम सिंह राज्यसभा सदस्य मनोनीत हो चुके हैं.एक प्रदेश प्रवक्ता अनामिका सिंह पटेल विधान पार्षद मनोनीत हो चुकीं हैं.दूसरे प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह को बाल संरक्षण आयोग में सदस्य पद बनाया गया है. इनके अतिरिक्त सुग्रीव दास और अन्य कई कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है.ऐसे पद धारकों को पार्टी ने एक व्यक्ति एक पद संविधान के तहत किनारे कर नए कार्यकर्ताओं को आगे करने की रणनीति पर काम कर रही है.

Share This Article