सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है। राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर एनडीए (NDA) को चुना. मैं ईमानदारी से एनडीए के साथ हूं. भविष्य में क्या होगा, यह पार्टी की बैठक में तय होगा.पशुपति पारस ने कहा कि जो पार्टी के लिए हितकर होगा, वही निर्णय लिया जाएगा..वे सोमवार को मोतिहारी स्थित जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
कि पशुपति पारस को बीते कुछ समय से एनडीए में बिल्कुल तवज्जों नहीं मिल रही है.उन्होंने कहा कि मैं ही रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) का उत्तराधिकारी हूं. उनकी राह पर चल रहा हूं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अलग राह चुनी है. मेरा उनके साथ जाना संभव नहीं है.उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय से ही चौकीदार-दफादार पासवान जाति के लोग बनाए जाते थे. जगन्नाथ मिश्र के मुख्य मंत्रित्वकाल में उनके लिए कुछ अच्छे निर्णय लिए गए. मगर आज की सरकार इस समाज के हितों की अनदेखी कर रही है. बिहार सरकार ने इस पद के लिए अब जेनरल बहाली से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. इस निर्णय को वापस लेने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में पटना में महाधरना का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने दलित और महादलित का बंटवारा कर कानूनी अपराध किया है. इसके खिलाफ पार्टी की दलित सेना संघर्ष करेगी. उन्होंने पासी समाज के संबंध में कहा कि शुरू से इनका ताड़ी का धंधा रहा है. इस काम पर पाबंदी गलत है. इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए। शराबबंदी ठीक है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सही नहीं है। इसे प्रभावी बनाया जाना चाहिए.