‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ा दिया है गर्दा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होने के साथ ही धूम मचा दी है. पर्दे पर आने के बाद  ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर फैंस की दीवानगी देखते बनती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा पिट रही है. दो दिन में ही फिल्म ने आधा बजट का पैसा वसूल लिया है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की . इससे पहले फिल्म पेड प्रिव्यू में ही 10.65 करोड़ रुपए कमा चुकी थी.  अब दूसरे दिन भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90.1 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है.


‘पुष्पा 2: द रूल’ ने महज दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुछ 265 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड बना लिया है.ऐसा अनुमान है कि 500 करोड़ रुपए की लागत से बनी ये अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर  फिल्म है हजारों करोड़ की कमाई कर सकती है.’पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने दो दिनों में ही कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अपने शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को शिकस्त दे दी है.

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. वहीं फहद फासिल का विलेन अवतार दर्शकों का दिल जीत रहा है.पटना में भी फिल्म को लेकर दीवानगी दिख रही है.सभी शो हाउस फुल चल रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article