बिहार के लखीसराय में अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लगाकर सामान लूट लिए गए।
During the protest against Agneepath scheme in Lakhisarai, Bihar, goods were looted by setting fire to Vikramshila Express on Friday.
- sponsored -
इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस लोगों के पास से लूटे गए कई सामान बरामद किए गए। मामले को लेकर लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शुक्रवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर भागलपुर जा रही थी।
सिटी पोस लाइव –बिहार के लखीसराय में अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लगा दी गई। जहां उपद्रवियों द्वारा ट्रेन में रखे कई सामान भी लूट लिए गए। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी को घंटों तक खंगाला था। जिसमें लोगों को संतर मुहल्ले और पंजाबी मुहल्ले में लूट की सामग्री को ले जाते देखा गया। इसी के आधार पर पंजाबी मोहल्ला और संतर मोहल्ले में छापेमारी चलाई गई, जिसमें कई सामग्री बरामद हुई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद
इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस लोगों के पास से लूटे गए कई सामान बरामद किए गए। मामले को लेकर लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शुक्रवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर भागलपुर जा रही थी।
-sponsored-
उपद्रवियों ने पार्सल बोगी में रखी सामग्री भी लूट ली
ऐसे में विरोध प्रदर्शन में मौजूद कुछ उपद्रवियों ने पार्सल बोगी में रखी सामग्री भी लूट ली और फिर बोगियों में आग लगा दी। हमे जैसे ही मामले की सूचना मिली हमने कार्रवाई करते हुए संतर मोहल्ले से चार लड़कों को हिरासत में लिया। वहीं, जब इनके घर पर छापेमारी की गई तो वहां से मिक्सिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक समान, रेडियो और हीटर जैसे कई सामान बरामद किए गए। कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की इसके बाद हमने कई जगहों पर रेड किया। जहां से लूटे गए कई सामान बरामद हुए। जिसके बाद हमने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया।
Comments are closed.