बिहार: बड़ा नाव हादसा, नाव पलटी, सात लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
शिवहर: इस वक्त शिवहर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बागमती नदी में बड़ा नाव हादसा हुआ है, जिसमें सात लोगों की डूबने की खबर आ रही है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई है।

पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया है कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां बागमती नदी पर बड़ा नाव हादसा हुआ है। सात लोगों के डूबने की खबर मिल रही है। इसकी जांच कराई जा रही है कि सातों लोग कहां से आए थे और कहां जा रहे थे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। वरीय अधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है।

डूबे लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि बिहार में लगातार नाव हादसे की घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद नावों में क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाने और सुरक्षा से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग उठ रही है। हालांकि, इसके बाद भी ऐसी घटनाएँ नहीं रुक पा रहीं।

Share This Article