बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :छात्रों  के बवाल के बीच गुरुवार को  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम (70th BPSC Exam Admit Card) घोषित कर दिया है. परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 1200 से 200 बजे तक होगी. प्रवेश पत्र आज शुक्रवार  से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेगें.एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है. छात्रों के विरोध को देखते हुए  नॉर्मलाइजेश से रिजल्ट तैयार नहीं होगा. पूर्व की तरह इस बार भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है.

शुक्रवार को डैशबोर्ड पर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन क्लिक करने पर ई-प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा. इसमें आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा.परीक्षा केंद्र कोड डैशबोर्ड पर 10 दिसंबर से उपलब्ध कराई जाएगी.सभी अभ्यर्थी ई-प्रवेश कार्ड का एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से लाएंगे. उसे परीक्षा अवधि में वीक्षक के समझ हस्ताक्षर कर देना है.आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दिया है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट देखते रहें.

सचिव सत्यप्रकाश शर्मा के अनुसार  परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी. इसके एक घंटा पहले सुबह 11:00 बजे तक ही अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र आदि जांच के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. किसी भी स्थिति में सुबह 11:00 बजे के बाद अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थी आवंटित केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कम कर दिया जाएगा.आयोग ने स्पष्ट किया है कि 13 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों के कई सेट बनाए गए हैं. इनमें किसी एक सेट से सभी केंद्रों पर परीक्षा होगी. किस सेट से परीक्षा होगी. इसका निर्णय परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ देर पहले किया जाएगा. प्रश्न पत्र का बाक्स अभ्यर्थियों के सामने उनके कक्ष में खुलेगा.प्रश्न पत्र के बॉक्स को चिपकाने वाला कलर सीट से कई स्तर पर सील किया जाएगा। बॉक्स के चारों ओर कलर सीट लपेटा जाएगा. लाक भी कई स्तर से सील होंगे.

Share This Article