महिला वोटरों पर है PK का जोर,कहा-पलायन के कारण सबसे अधिक कष्ट झेल रही हैं माताएं.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की नजर महिला वोटर पर है.पीके का मानना है कि बिहार में महिलाएं पलायन के कारण सबसे अधिक कष्ट झेल रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं इस कष्ट से तभी उबर पाएंगी जब बिहार में व्यवस्था परिवर्तन होगा. पीके ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो तो कष्ट और अगर पति या बेटा रोजगार के लिए पलायन कर रहा है तो भी सबसे अधिक कष्ट महिलाओं को ही होता है.प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को कहा कि पिछले दो वर्षों की पदयात्रा के बाद उन्हें ये अनुभव हुआ है  कि  बिहार में सर्वाधिक कष्ट महिलाएं झेल रहीं हैं. यह पलायन का दंश है, जो बिहार के लिए सबसे बड़ा दंश है.

गंगा किनारे अपने बिहार सत्याग्रह आश्रम में जुटी हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए पीके ने शक्ति संवाद में में कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो तो कष्ट और अगर पति या बेटा रोजगार के लिए पलायन कर रहा है तो भी सबसे अधिक कष्ट महिलाओं को होता है. मैं तो मात्र ढाई वर्ष से अपने घर से बाहर हूं, लेकिन यहां तो बड़ी संख्या में पुरुष शादी होते ही रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन के लिए विवश हैं.दीपावली-छठ या किसी कार्यक्रम पर ही वे घर लौट पाते हैं.ऐसा केवल बिहार में ही संभव है कि महिलाओं को वर्षों तक अकेले रहना पड़े रहना पड़ता है. पति को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है और बेटे को पढ़ाई के लिए अपना घर और बिहार छोड़ना पड़ता है.

Share This Article