सीटी पोस्ट लाइव :2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किल बढनेवाली है. पिछले विधान सभा चुनाव में 70 सीट लेकर केवल 19 सीट जीतनेवाली कांग्रेस की नकेल इसबार लालू यादव कसनेवाले हैं. लालू यादव ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का समर्थन कर लालू प्रसाद ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो ने प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है.आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा है कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता को दे देना चाहिए.ममता बनर्जी का व्यक्तिगत तौर पर मैं समर्थन करता हूं. उन्होंने यहांतक कह दिया कि कांग्रेस का विरोध करने से कुछ नहीं होने वाला. कोई भी अहम फैसला सबकी सहमति से लिया जाना चाहिए.
जाहिर है बिहार के महागठबंधन में कांग्रेस को वाम दलों से भी कम सीटें मिलनेवाली है. लालू प्रसाद कांग्रेस को 30 से 40 सीट पर निपटा सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस को महागठबंधन में 70 सीट मिली थी. कांग्रेस ने सिर्फ 19 सीट जीत सकी. भाकपा (माले) को 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 12 पर जीती थीं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 6 और भाकपा (मार्क्सवादी) को 4 सीट मिली थीं. दोनों दल दो-दो सीट जीत गई थीं. आरजेडी 144 सीट पर चुनाव लड़ा था और 75 सीट पर जीत हुई थी. लेकिन, तेजस्वी यादव सीएम बनते-बनते रह गए थे.लालू यादव को लगता है कि अगर उन्होंने कांग्रेस को कम सीटें दी होती और खुद ज्यादा सीटों पर लड़े होते तो तेजस्वी आज सीएम होते.
पिछले विधान सभा और हाल में हुए लोक सभा चुनाव के नतीजे को ध्यान में रखते हुए ‘2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वाम दलों को ज्यादा तवज्जो मिलेगा, ज्यादा टिकट मिलेगा. कांग्रेस का टिकट काट कर इधर बढ़ाया जाएगा. लालू के मुंह फेरने के बाद कांग्रेस की मुश्किल बढनेवाली है. ‘लालू प्रसाद यादव ने साफ़ कर दिया है कि राहुल गांधी को दूल्हा बतानेवाले और उन्हें मटन बनाने का कला सिखानेवाले लालू यादव इसबार राजनीति सिखायेगें.वो समझ चुके हैं कि राहुल गांधी पर दांव लगाने से कुछ भी हाशिल नहीं होनेवाला.
कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जो पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिलने का दावा करते रहे हैं ,उनकी मुश्किल भी बढनेवाली है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने व्यक्तिगत रिश्तों के बल पर अखिलेश प्रसाद सिंह लालू यादव से कितनी सीटें ले पाते हैं.