हादसों का बुधवार -7 मरे 18 घायल

सिटीपोस्टलाइव :बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा.बिहार राज्य के कई जगहों से सड़क दुर्घटना की खबरें आ रही हैं.सुबह से अबतक सड़क दुर्घटना में 6 लोग जान गवां चुके हैं.सारण के दाउदपुर में एक पिकअप वन के पलट जाने से तीन लोगों की मौत और आधे दर्जन लोगों के घायल होने की सुचना है.समस्तीपुर जिले के थानेश्वर से बारातियों को लेकर लौट रही जीप के पलट जाने से दो लोग मारे गए हैं .दुल्हन और चार पुलिसकर्मी घायल हैं .सभी घायलों का ईलाज चल रहा है.वैशाली जिले के लोगों के लिए भी बुधवार का दिन बहुत खराब रहा.यहाँ पर बलेरो और ट्रक की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए.यह घटना मुजफ्फरपुर –हाजीपुर फोरलेन पर सारे थाना क्षेत्र के पटेढा गावं के पास हुई है .दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
औरंगाबाद से बरात में डीजे की गाडी के पलट जाने से 10 लोग घायल हो गए हैं.खबर के अनुसार जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावान मोड़ के पास डीजी की गाडी पलट गई .गोपालगंज में तेज रफ़्तार बलेरो ने तीन लोगों को कुचल दिया है .इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीररूप से घायल हैं.सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना बरौली के एनएच 28 देवापुर के पास हुई है.आरा से खबर आ रही है कि पीरो थाना क्षेत्र के गाटर पुल के पास यात्रियों से भरी बलेरो पलट गई जिसमे 2 लोग गंभीररूप से जख्मी हैं और 6 लोगों को मामूली चोट आई.खबरकेअनुसार बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के कुरकुरी गावं में तिलक चढाने जा रहे थे थे.तेज रफ़्तार की वजह से ड्राईवर ने संतुलन खोया और बलेरो पलट गई .
Comments are closed.