सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने खुद को अबतक मिली सभी 29 धमकियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें मिली धमकियों को सरकार हल्के में ले रही है.उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वह तीन लोगों पर 10-10 करोड़ का मानहानि का केस करने जा रहे हैं. सांसद ने कहा कि इसमें एक मंत्री एक पूर्व जन प्रतिनिधि जो गलती से बन गए थे और एक जेडीयू प्रवक्ता शामिल हैं.
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के साथ सभी क्षेत्रों में उपेक्षा का व्यवहार किया है. एक केंद्रीय विश्वविद्यालय भी राज्य को दिलवाने में नीतीश कुमार कामयाब नहीं हुए हैं.उन्होंने कहा कि हाइडैम पर नेपाल सरकार की सैद्धांतिक सहमति नहीं है फिर डीपीआर क्यों तैयार किया जा रहा है. गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना में बिहार में एनएच का विस्तार कम हुआ है. जिले में चिकित्सक की कमी है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है.
सांसद ने कहा कि नल जल योजना को भी ठीक से लागू नहीं किया गया है. शराब रोका पाने में सरकार असफल रही है. स्मैक हर घर में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल का बोझ बढ़ गया है.उन्होंने सवाल पूछा कि क्या यह सरकार पेपर लीक करने के लिए ही बनी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचार चरण पर है और कहीं सुनवाई नहीं रही है. सरकार अफसर और गुंडागर्दी पर चल रही है. यह नीतीश राज्य नहीं बल्कि अफसर राज्य है.