मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बड़ा हादसा, बाल बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
A big accident with Chief Minister Yogi Adityanath, Chief Minister Yogi Adityanath narrowly survived.
सिटी पोस्ट लाइव- रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया| जिसके बाद तुरंत मुख्यमंत्री योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी बताया जा रहा है कि 1550 फीट की ऊंचाई पर उनके चॉपर से पक्षी टकरा गया लकिन, पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस लाइन ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा
पायलट ने पक्षी के टकराने के बाद हेलिकॉप्टर को एहतियातन पुलिस लाइन ग्राउंड में वापस लैंड करा दिया। इस वजह से योगी को पुलिस लाइन ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा। सीएम योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से सर्किट हाउस से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके थोड़ी देर बाद वह स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए निकले ।
लोकार्पण और शिलान्यास के बारे में जानकारी ली।
बता दे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर वाराणसी आए थे| जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। उन्होंने पीएम के दौरे के दौरान होने वाले लोकार्पण और शिलान्यास के बारे में जानकारी ली। वही आज सुबह योगी सुबह 9 बजे लखनऊ जाने के लिए सर्किट हाउस से पुलिस लाइन ग्राउंड के लिए रवाना हुए। कुछ देर बाद उनके हेलिकॉप्टर ने यहां से उड़ान भरी। लेकिन करीब 10 मिनट के बाद ही चॉपर वापस पुलिस ग्राउंड पर लैंड हुआ। जिससे प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया। योगी के चौपर से उतरने के बाद सभी को घटना की जानकारी दी गयी |
Comments are closed.