भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार और अभिनेत्री निधि झा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
Bhojpuri superstar Yash Kumar and actress Nidhi Jha have tied the knot.
- sponsored -
भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार और टेलीविजन व भोजपुरी फिल्मों में लूलिया नाम से प्रसिद्द अभिनेत्री निधि झा शादी के बंधन में बंध चुके है| आपको बता दें कि दोनों के बीच काफी समय से एक दूसरे के करीब थे।
सिटी पोस्ट लाइव – भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार और टेलीविजन व भोजपुरी फिल्मों में लूलिया नाम से प्रसिद्द अभिनेत्री निधि झा शादी के बंधन में बंध चुके है| श कुमार और निधि झा ने मुम्बई के एक निजी होटल में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली है। यश और निधि अपने पूरे परिवार के साथ मुम्बई में हैं। महीने भर पहले ही यश निधि की सगाई हुई थी और शादी की तैयारियां शुरू हो गई थी। यश और निधि ने 29 अप्रैल को हल्दी पूजा की थी। इसके बाद निधि की मेहंदी की रस्म 30 अप्रैल को की गई थी। यश और निधि की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थीं।
जानकारी के मुताबिक यश और निधि के सगे संबंधी और फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ निजी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी में यश शेरवानी तो निधि ब्राइडल लहँगे में बेहद खूबसूरत दिख रहे थें। मुम्बई के मीरा रोड स्थित एक निजी होटल में इस भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बारात गुजरात सज्जान से निकल कर मीरा रोड आई। शादी में तुरंत बाद यश अपनी फ़िल्म को पूरा करने आउटडोर शूट के लिए निकलने वाले है।
Comments are closed.