भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को जान से मरने की मिली धमकी ,अज्ञात कॉल से जान से मारने की धमकी के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई|
BJP MLA Hari Bhushan Thakur Bachaul received death threats, lodged a complaint with the police station regarding the death threat from an unknown call
सिटी पोस्ट लाइव – बिहार के भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को जान से मरने की धमकी मिली है। शुक्रवार को उन्होंने एक अज्ञात कॉल से जान से मारने की धमकी के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया की गुरुवार रात 10.47 बजे, उन्हें एक अज्ञात इंसान का फोन आया, जिसने उन्हें एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने से परहेज करने या मौत का सामना करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा हमने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दे दी है और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा जान से मारने की धमकी देने वाले कायर हैं क्योंकि वे हिसाब चुकता करने के लिए हमसे भिड़ रहे हैं। हिंदू कट्टर छवि के कारण,हरि भूषण ठाकुर और अन्य 9 नेताओं को अग्निपथ विरोध के दौरान Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है।
विधानसभा सत्र का आज पहला दिन, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य नेता मौजूद रहे |
विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है,जहां इस सत्र में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य नेता मौजूद रहे,तो वही आज पहले ही दिन विपक्षी दल के द्वारा अग्नीपथ मुद्दे को लेकर के काफी हंगामा किया गया। जहां विपक्षी दल ने सत्ता पक्ष को घेरा है। तो वहीं तेजस्वी यादव से महाराष्ट्र मे चल रहे सत्ता खेल को लेकर सवाल किए गए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी चाहती है कि पूरे देश में मेरा शासन चले,जोड़-तोड़ कर चोरी छुपे सरकार बनाना उनकी पुरानी आदत है। यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है। Bjp चाहती है की सरकार चले तो सिर्फ उन्ही की चले, ये तो तानाशाही है।उन्होंने ये भी कहा की हो सकता है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बिहार में भी खेला शुरू हो जाए।
Comments are closed.