सिटी पोस्ट लाइव :आज बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) के अध्यक्ष से बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला.प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगें आयोग के अध्यक्ष के सामने रखी.उनकी पहली मांग ये थी कि आयोग के सर्वर में खराबी की वजह से लाखों छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें फॉर्म भरने का मौका मिलना चाहिए.छात्रों ने अध्यक्ष से उन छात्रों के लिए कोई रास्ता निकालने की मांग की जो पुलिस लाठीचार्ज में घायल हैं और परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते.
छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने अपने छात्र नेता दिलीप की रिहाई और उनके खिलाफ पुलिस द्वारा दायर मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की.लेकिन अध्यक्ष ने इसे पुलिस का मामला बताकर मदद करने से हाथ खड़ा कर दिया.गौरतलब है कि छात्र नेता के खिलाफ पुलिस ने इतनी खतरनाक धाराएं लगा दी हैं कि जमानत ही नहीं मिले.दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है..दिलीप को कल ही पुलिस ने जेल भेंज दिया था.
आयोग के अध्यक्ष के साथ छात्रों की मुलाक़ात तो हो गई लेकिन अभी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.अध्यक्ष ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन भर दे दिया.परीक्षा की तारीख बढ़ेगी या जो छात्र फॉर्म नहीं भर पायें हैं, उनको मौका मिलेगा ,घायल परीक्षार्थियों के लिए क्या व्यवस्था की जायेगी, अध्यक्ष ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया तो छात्र सीएम आवास की तरफ बढ़ने लगे.लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.