सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के आखिरी क्षण में आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के विवादित बयां को लेकर राजनीति तेज है.200 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर बीजेपी और बीएसपी के कार्यकर्ताओं की लाठी डंडे से पिटाई की तैयारी के सुधाकर सिंह के बयान को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.लेकिन सुधाकर सिंह अपने स्टैंड पर कायम हैं.उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव के साथ ख़ास बातचीत में बीजेपी पर गुंडागर्दी और बोथ लूटने की तैयारी का आरोप लगाते हुए कहा कि धन बल के जोर पर वोट लूटने की तैयारी चल रही है.इसबार आरजेडी ने भी पैसे के बल पर वोट खरीदनेवाले गुंडों की पिटाई की तैयारी कर ली है.
सुधाकर सिंह ने पुलिस और जिला प्रशासन पर सरकार के इशारे पर अपने कार्यकर्ताओं को परेशां करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थकों के घर में घुस घुसकर पुलिस डरा धमका रही है.उन्होंने पुलिस और प्रशासन तंत्र के बल पर बूथ लूटने की तैयारी का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करनेवालों को पकड़ेगें, पिटेगें और विडियो बनाकर जारी भी करेगें.सुधाकर सिंह ने उनके समर्थक भी लाठी डंडे के साथ तैयार हैं.सिटी पोस्ट की खबर के अनुसार रामगढ़ की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.यहाँ बीजेपी के तमाम कोशिश के वावजूद सीधी लड़ाई बीएसपी और आरजेडी के बीच दिखाई दे रही है.पिछला चुनाव महज 200 वोट से हार जानेवाली बीएसपी के साथ इसबार यादव वोटर गोलबंद नजर आ रहे हैं.ऐसे में आखिरी क्षण में बड़ा खेल हो सकता है.या तो अल्पसंख्यक बीजेपी को हारने के लिए आरजेडी के पक्ष में या फिर बीएसपी के पक्ष में गोलबंद हो सकते हैं.
रामगढ़ में प्रशन किशोर की पार्टी जन-सुराज का भी असर दिखाई दे रहा है.उनका उम्मीदवार कुशवाहा समाज से है, ऐसे में कुशवाहा वोट में जन सुराज सेंधमारी कर रहा है.ब्राहमण भी प्रशांत किशोर के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं.अगर आखिरी क्षण तक ब्राहमण जन सूरज के पक्ष में गोलबंद रहे तो रामगढ़ में तमाम कोशिश के वावजूद बीजेपी की हार हो सकती है.प्रशांत किशोर की वजह से ही बीजेपी अभी तीसरे नंबर पर है.सीधी लड़ाई आरजेडी और बीएसपी के बीच है.लेकिन यादव वोट बैंक में सेंधमारी की वजह से अल्पसंख्यक बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए बीसएसपी के पक्ष में गोलबंद होकर आरजेडी की मुश्किल बाधा सकते हैं.आरजेडी सांसद बीएसपी को वोट कटवा बता रहे हैं.उनके अनुसार उनकी सीधी लड़ाई बीजेपी के साथ है.