रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के चालक और सुरक्षाकर्मियों को हो रही असुविधा का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे खाने-पीने की व्यवस्था और अन्य सुविधा की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री इस दौरान लगभग 25 मिनट तक विधानसभा के पार्किंग एरिया में मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार विधायकों की शिकायत थी कि बजट सत्र लंबा चल रहा है। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों, चालक, कर्मचारी दिनभर विधानसभा में भूखे-प्यासे परिसर में रह रहे हैं। विधानसभा के मुख्य द्वार पर इनके लिए खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सारी बातों को देख आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने का उन्होंने निर्देश दिया है, ताकि वे लोग आराम से बैठ सकें।
Comments are closed.