सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और विडियो social मीडिया में तेजी से विराल हो रहा है.यह विडियो बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम का है.कार्य्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री को यहाँ महिला खिलाडियों के बीच किट बंटाना था.मुख्यमंत्री ने ये किट का बैग उनके हाथ में ना देकर उनके गले में पहना दिया.वायरल विडियो में मुख्यमंत्री महिलाओ के हाथ में किट का बैग न देकर बैग उनके गले में पहना रहे हैं.अधिकारी हैरान-परेशान हैं.अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इशारे से किसी तरह से रोका.
विडियो से साफ़ जाहिर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बुजुर्ग अभिभावक की तरह अपना प्यार का प्रदर्शन करने से अपने आपको नहीं रोक पाए.प्रेम से बेटियों के गले में किट का बैग पहना दिया.मुख्यमंत्री ने तो भावुकत्ता में आकर ऐसा किया लेकिन विरोधी कहीं इसे दूसरा रूप न दे दें, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सचेत किया.उन्होंने तुरत अपनी भावनाओं पर कण्ट्रोल कर लिया.गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लालू यादव ने मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी तूफ़ान मचा है.लालू यादव ने कह दिया है कि नीतीश कुमार नैन सेंकने जा रहे हैं.जाहिर उनके द्वारा बेटियों के गले में किट बैग पहनाये जाने को विपक्ष तूल देने की कोशिश करेगा.
दरअसल, उम्र के साथ नीतीश कुमार के स्वभाव में बहुत बदलाव आया है.वो गाहे बगाहे अपने प्रेम का इजहार कर देते हैं. भावना में बहकर अपनी तारीफ़ सुनकर कभी प्रधानमंत्री का पैर छू लेते हैं तो कभी उम्र में बड़े लोगों का पैर छू लेते हैं.बीजेपी नेता आर.के, सिन्हा के पैर छूने को लेकर भी विपक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.कभी किसी नेता का अतो कभी अधिकारी का पैर छूने लगते हैं.मुख्यमंत्री का किसी का पैर छूना और अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर काम के लिए मिन्नतें करना और किसी का पैर छू लेना मर्यादा के खिलाफ है.