सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व नगर विकास मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्रीनारायण यादव का पटना में बीमारी के कारण निधन हो गया है. उनके निधन पर क्षेत्र के कार्यकर्ता शोक में डूब गए हैं.उनका पार्थिव शरीर बुधवार को साहेबपुरकमाल पहुंचेगा. उनके पुत्र भी विधायक हैं. उन्होंने बलिया और साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया और 1980 से 2020 तक विधायक रहे.श्रीनारायण यादव 1980 में पहली बार बलिया विधान सभा क्षेत्र से विधायक बने.
1990 से 2005 तक विधायक के साथ बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री बने। दो बार चुनाव हारने के बाद 2014 में हुए उपचुनाव में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने जो 2020 तक रहे. उसके बाद वर्तमान में उनके पुत्र सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव विधायक हैं.उनके निधन की खबर सुन क्षेत्र के कार्यकर्ता उनके साहेबपुरकमाल के उषा भुजंगी कॉलेज में मंगलवार की सुबह से पहुंचने लगे हैं.उनका पार्थिव शरीर बुधवार को साहेबपुरकमाल पहुंचेगा.