ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट मुजफ्फरपुर में डी.सी.बी बैंक ने किया कैम्पस रिक्रूटमेंट आयोजन|
Lalit Narayan Mishra College of Business Management, Muzaffarpur, D.C.B. Bank organizes campus recruitment for the students of MBA, BBA courses.
- sponsored -
बताते चले की कंपनी के अधिकारी छात्रों के प्रदर्शन से काफी खुश थे | उन्होंने ने कहा की यहाँ के छात्र काफी प्रतिभावान है अंत; वे प्रतिवर्ष इस महाविघालय के छत्रो के लिए कैम्पस रिक्रुमेंट करेंगे
सिटी पोस्ट लाइव – ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट मुजफ्फरपुर में डी.सी .बी बैंक ने MBA और बी .बी .ए कोर्स के छात्र – छात्राओं के लिए कैम्पस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया था , जिसमे 66 छात्र – छात्राए उपस्थित हुए थे | कैम्पस रिक्रुमेंट में कंपनी के बैंगलोर केंद्र से आए विशेषज्ञों ने महाविघालय के 20 छात्र एव छात्राओं को 3 लाख 50 हज़ार रुपया वार्षिक वेतन मान पर असिसटेंट मैनेजर पद हेतु चयन किया |
महाविघालय के चयनित छात्र – छात्राओं के नाम इस प्रकार है ;-
1 लता कुमारी 2 सर्वेश कुमार
-sponsored-
3 राहुल कुमार 4 विकास गौरव
5 अभिषेक कुमार 6 आदित्य कुमार सिंह
7 अतुल प्रतिक 8 सत्यम कुमार
9 शिवम प्रियदर्शन 10 रजत कुमार ओझा
11 उज्जवल कुमार 12 कुमार सत्यम
13 आदित्य सन्डील्लय 14 निधि
15 अमीशा कुमारी 16 रिया वर्धन
17 दयाकांत पोदार 18 अनिकेत कुमार
19 आस्था 20 शुभम कुमार
प्रदर्शन से काफी खुश थे |
बताते चले की कंपनी के अधिकारी छात्रों के प्रदर्शन से काफी खुश थे | उन्होंने ने कहा की यहाँ के छात्र काफी प्रतिभावान है अंत; वे प्रतिवर्ष इस महाविघालय के छत्रो के लिए कैम्पस रिक्रुमेंट करेंगे | नियोजन अधिकारी नविन कुमार ने बताया कि अभी तक मुख्य रूप से आई.सी आई .सी .आई बैंक रिलायंस ,डिजिटल डालमिया सीमेंट ,सन फार्मा , श्री राम जनरल इन्श्योरेंस, आई .सी आई .सी .आई प्रुलाइफ , विप्रो, टीसीएम ,फाइनेंस आदि ने कैम्पस रिक्रुमेंट किया है |
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी प्राध्यापक डा. श्याम आनंद झा , कुलसचिव डा. कुमार शरतेंदू शेखर एव शिक्षको ने चयनित छात्र – छात्राओं को शुभकामनाए दी |
Comments are closed.