बिहार में फिर से हुआ corona बिस्फोट पटना की बेऊर जेल में 45 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले,|गया में कोरोना से 28 साल के युवक की मौत|
mein se korona bisphot 45 bihaaree aparaadhee kee phir se sankramit hone par,|
- sponsored -
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।वह शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। युवक की मौत 26 जून को हुई थी।
सिटी पोस्ट लाइव – बिहार में फिर से हुआ corona बिस्फोट पटना की बेऊर जेल में 45 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बेऊर जेल में 6 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। तीन की हालत गंभीर है, इन्हें अस्पताल में रखा गया है। दूसरे कैदियों को जेल में ही रखा गया है। वार्ड संख्या-24 को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहीं के कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गया की बात करे गया में corona से मौत होना शुरू हो गयी है |गया में कोरोना से 28 साल के युवक की मौत हो गई है
कोरोना जांच रिपोर्ट 27 जून की शाम आई
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।वह शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। युवक की मौत 26 जून को हुई थी। पर उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट 27 जून की शाम आई। इसमें वो पॉजिटिव मिला। 7 दिनों में कोरोना से ये दूसरी मौत है। 4 दिन पहले पटना में भी एक मौत हुई थी।बिहार में 24 घंटे में कोरोना के बिहार में 140 नए मामले
-sponsored-
बिहार में 774 एक्टिव मामले
आए हैं, जिसमें 125 पटना के हैं। बिहार में 774 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 448 पटना के हैं। नीलेश कुमार ने बताया कि डेल्हा के युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज चल रहा था। उसे पहले से ही लीवर से जुड़ी बीमारी भी थी। डीपीएम के अनुसार, एहतियातन कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था। आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन कीट व आरटीपीसआर से 7397 लोगों की जांच की गई है। 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल जिले में 43 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
Comments are closed.