दारू बेचने से मना करने पर शराब तस्करों ने घर से बुलाकर एक व्यक्ति को पीटकर हत्या कर दिया |
On refusing to sell liquor, liquor smugglers called a man from home and beat him to death.
सिटी पोस्ट लाइव – दारू बेचने से मना करने पर शराब तस्करों ने घर से बुलाकर एक व्यक्ति को पहले बंधक बनाया फिर पीटपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद शव को एक झाड़ी में फेंक दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के डुंडो गांव की है। यहां डुंडो गांव स्थित ठाकुरबाड़ी रोड यानि डुंडो मुसहरी के समीप से झाड़ी में फेंका हुआ|
शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई।शव की पहचान डुंडो गांव निवासी रामचंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह उर्फ पिट्ठू के रूप में हुई है। मृतक की पुत्री चंदा कुमारी ने बताया कि उनके गांव में कुछ लोगों द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जाता है जिसे उनके पिता संजीव कुमार सिंह उर्फ पिट्ठू सिंह द्वारा शराब बेचने से हमेशा मना किया जाता था।
इसी रंजिश में कारू पासवान और ब्रह्मदेव पासवान समेत अन्य अज्ञात लोगों द्वारा गुरुवार की रात नौ बजे घर से बुलाकर उनके पिता को लेकर चले गए। उसके बाद काफी देर तक उनके पिता घर नहीं आए तो परिवार वाले समझे कि उनके पिता गांव में कहीं सो गए होगे। लेकिन जब सुबह शौच के लिए ग्रामीण गए तो देखा कि उनके पिता गांव के झाड़ी में खून से लतपत गिरे हुए हैं। जब उन्हें उठाया गया तो उनका दोनो हाथ बंधा हुआ था और पहले से ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता की हत्या देर रात ही कर दी गई थी। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित कारू पासवान और ब्रह्मदेव पासवान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Comments are closed.