बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल|
One died in a horrific road accident in Begusarai while more than half a dozen people were seriously injured.
सिटी पोस्ट लाइव –बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । वही सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की खुशी गम में तब्दील हो चुका है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुराह ढाला के निकट स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान अहोक राजौड़ा गांव के रहने वाले राजीव झा के रूप में की गई है।
गश्ती दल ने सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया
वहीं घायल व्यक्ति की पहचान सतीश कुमार, बृजेश कुमार,नीरज कुमार, माधव ठाकुर, पिंटू कुमार, हीरा कुमार के रूप में की गई है।आनन फानन में साहेबपुर कमाल थाने की गश्ती दल ने सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां सभी की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया ।मृतक सहित सभी जख्मी खगड़िया एवं आहोक राजौरा के बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि सभी लोग जिला खगरिया के आहो राजौरा गांव से तेघड़ा बारात गया था।
एक की मौत हो गई
बरात से सभी लोग बोलेरो पर सवार होकर आहोक राजौरा लौट रहा था। उसी दौरान साहेबपुर कमाल स्थित कुरहा ढाला के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस भीषण हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि 7 अन्य की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल युवक बताया कि बरात लौटने के दौरान बोलेरो चालक का आंख लग गया था।उसी दौरान खड़ी ट्रक में बोलेरो जा टकराया। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग की जिंदगी और मौत से अभी भी जूझ रहे हैं। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी भीड़ लगी हुई है और अपने अपने लोगों को पहचानने में जुटे हुए हैं।
Comments are closed.