सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 220 सीटें जीतने के दावे पर प्रशांत किशोर ने चुटकी लेते हुए कहा कि जेडीयू को अगले चुनाव में 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी.प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता नीतीश के अफसर-राज से परेशान है.बीजेपी भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं.बीजेपी के लिए उनके नेत्रित्व में अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना मज़बूरी हो गई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो हैं नीतीश कुमार.प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता नीतीश के ‘अफसर-राज’ से परेशान है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता.लेकिन नियति ने भी ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते बीजेपी के लिए मजबूरी हो गई है कि उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी ने नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ा तो जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती.जन सुराज बहुमत के साथ सरकार बनाएगा.इसबार बिहार की जनता सिर्फ बदलाव के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और बिहार के विकास के साथ साथ अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करेगी.