अग्निपथ को लेकर विधानसभा में बवाल,विपक्ष कर रही अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन|
Ruckus in the assembly regarding Agneepath, protests against the Agneepath scheme by the opposition.
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है| विपक्षी दल के द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर जमकर हंगामा किया गया| विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ,राजद और माले के द्वारा जम कर प्रदर्शन किया गया |सभी विपक्ष के नेता इसपर केंद्र सरकार को घेरते नजर आए |
कांग्रेस के विधायकों ने अलग से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया
विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने अलग से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है, जबकि वाम दलों के विधायक हाथों में प्लेकार्ड लिए विधानसभा में प्रदर्शन करते नजर आए हैं| इधर आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विधानसभा के बाहर कहां की अग्नीपथ योजना युवाओं के खिलाफ है, यह सरकार वन रैंक वन पेंशन का वादा करके सत्ता में आई थी अब नो रैंक नो पेंशन कह रही है, हम लोग आज विधानसभा में सरकार पर दबाव बनाएंगे कि अग्नीपथ योजना के खिलाफ दोनों सदन से प्रस्ताव पारित करें अगर नहीं हुआ तो विधानसभा को चलने नहीं देंगे|
केंद्र सरकार देश की युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस विधायकों का कहना है कि बीजेपी के नेता अग्निविरो को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं| कोई उन्हें गार्ड की नौकरी देने की बात कहता है तो कोई अपने यहां चपरासी की यह सब कुछ बेहद हास्यास्पद है| उधर लेफ्ट के विधायक भी विधानसभा पोर्टिको में हाथों में प्लेकार्ड लिए नारेबाजी करते नजर आए हैं| लेफ्ट के विधायकों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश की युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है| अग्निपथ योजना में 4 साल की सेवा के बाद रिटायरमेंट से बड़ा भद्दा मजाक कुछ भी नहीं हो सकता है|
Comments are closed.