सौतेले नाना ने किशोरी के साथ किया रेप नाना पर मामला दर्ज,किशोरी बोली सौतेली मां ही जबरन भेजती थी|
Step-Nana raped a teenager, a case was registered against Nana, the teenager said that the step-mother used to send it forcibly.
- sponsored -
दीघा में सौतेली माँ जबरन भेजती थी सौतेली बेटी को अपने बाप के पास सौतेले नाना ने किशोरी का किया तीन बार रेप दरअसल कुछ साल पहले पीडिता कि खुद कि माँ कि मृत्यु हो गयी थी इसके बाद पीडिता के पिता ने दूसरी शादी कि इसके बाद पीडिता अपने सौतेली माँ के साथ दीघा रहने लगी |
सिटी पोस्ट लाइव – रिश्ते को शर्मशार करने वाला खबर सामने आया मामला दीघा रोड का है 13 साल की किशोरी के साथ उसके सौतेले नाना ही दुष्कर्म किया है। मामला तब सामने आया जब किशोरी अपनी दादी के पास दिल्ली गई और दिल्ली में उसकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद दादी ने पूछा तबियत खराब होने का कारण तो लड़की ने बताया कि जब वो पटना थी तो नाना ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया | जहां दिल्ली पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराया। इसके बाद किशोरी के बयान पर उसकी सौतेली मां और सौतेले नाना के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज किया। इसके बाद उस जीरो एफआईआर को दीघा थाने को भेज दिया। दीघा थाने में सौतेले नाना और सौतेली मां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है
पीडिता के सौतेले नाना भी साथ रहने के लिए आ गए
दरअसल कुछ साल पहले पीडिता कि खुद कि माँ कि मृत्यु हो गयी थी इसके बाद पीडिता के पिता ने दूसरी शादी कि इसके बाद पीडिता अपने सौतेली माँ के साथ दीघा रहने लगी | कुछ दिन बाद पीडिता के सौतेले नाना भी साथ रहने के लिए आ गए और साथ रहने लगे शुरुआत में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था | इसी बीच किशोरी कि माँ ने बोली जाओ नाना के कमरे सो जाओ किशोरी सो गयी नाना के कमरे में
-sponsored-
माँ जबरदस्ती फिर से नाना के कमरे में किशोरी को सोने के लिए भेज दी
किशोरी के अनुसार नाना अधि रात को उसके साथ गंदा काम किए , सुबह होते ही किशोरी अपने माँ को सारी बात बताई लेकिन माँ ने अनसुना कर दिया फिर एक दिन माँ जबरदस्ती फिर से नाना के कमरे में किशोरी को सोने के लिए भेज दी इसी तरह माँ जबरदस्ती नाना के पास भेजती रही और नाना रेप करते रहे किशोरी के अनुसार नाना माँ के साथ मिलकर तीन बार रेप कर चुके थे|बात खुलासा तब हुआ जब किशोरी अपने दादी के यहाँ दिल्ली गयी पीडिता जब दिल्ली गयी तो उसका अचानक बहुत अधिक तबियत खराब हो गया | तब उसने अपने दादी को सारी बात बताई इसके बाद इसके बाद किशोरी की दादी उसे लेकर पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराया।
Comments are closed.