हीरो शोरूम के मृतक कैशियर के घर पहुचे, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद|
The deceased of Hero Showroom reached the house of the cashier, Deputy CM Tar Kishore Prasad.
- sponsored -
कटिहार में कल हीरो शोरूम के कैशियर को बैंक में रुपया जमा करने जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया गया | जल्द मामले का उद्भेदन होगा इस दौरान उन्होंने निजी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी के इंस्टॉलेशन एवं उनकी उपयोगिता पर भी गहराई से मंथन का सुझाव दिया
सिटी पोस्ट लाइव – कटिहार में कल हीरो शोरूम के कैशियर को बैंक में रुपया जमा करने जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया गया | लूट के बाद आज सुबह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद,पीड़ित परिवार के बरमसिया स्थित आवास पर उन लोगों से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि कई बार उनको एसपी और पुलिस के बरीय अधिकारी से बातचीत हुई है,
जल्द मामले का उद्भेदन होगा इस दौरान उन्होंने निजी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी के इंस्टॉलेशन एवं उनकी उपयोगिता पर भी गहराई से मंथन का सुझाव दिया। डिप्टी सीएम ने कहां की सरकार इस परिवार को नियम अनुसार मुआवजा भी देंगे, बताते चलें कल दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरो शोरूम से चंद कदम की दूरी में बैंक में रुपया जमा करने जा रहे हैं शोरूम के कैशियर रजत को गोली मारकर अपराधियों ने लूट घटना को अंजाम दिया गया था।
Comments are closed.