सदर अस्पताल में मजदुर और सुपरवाइजर के बीच जमकर हुई मारपीट ,दोनों हुए घायल।
There was a fierce fight between the laborer and the supervisor in Sadar Hospital, both were injured.
- sponsored -
टिहार सदर अस्पताल में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है इस दौरान सोमवार को कुछ मजदुर कार्य स्थल पर सदर अस्पताल पहुंचे और कार्य स्थल पर मौजूद सुपरवाइजर से अपने किये हुए कामो के रूपये की मांग करने लगे इस दौरान मजदुर और सुपरवाजार के बीच जमकर कहा सुनी हो गई|
सिटी पोस्ट लाइव – कटिहार सदर अस्पताल में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है इस दौरान सोमवार को कुछ मजदुर कार्य स्थल पर सदर अस्पताल पहुंचे और कार्य स्थल पर मौजूद सुपरवाइजर से अपने किये हुए कामो के रूपये की मांग करने लगे इस दौरान मजदुर और सुपरवाजार के बीच जमकर कहा सुनी हो गई|
और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई मरपीट इतनी बढ़ गई की कार्यस्थल पर ही मजदुर और सुपरवाइजर के बीच जमकर लात घूंसे चलने लगे ,इस मारपीट के दौरान एक मजदुर सुबोध के साथ सुपरवाइजर श्याम भी घायल हो गया ,
घटना के बारे में मजदुर सुबोध ने बताया की वो यहाँ 6 महीने से काम कर रहा था लेकिन उसे मेहताना नहीं मिला इसलिए वो अपने मेहनताना लेने आया हुआ था लेकिन कोई कुछ नहीं सुन रहा है ,वही मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने कहा की मजदुर ठेकेदार के अंदर कार्य करते हैं इसलिए उनकी कंपनी ठेकेदार को पैसा दे देती है इसलिए वो इसपर कुछ नहीं कर सकते हैं।
Comments are closed.