बिहार के बेतिया जिले के एसएसपी के खाते से हहरों रुपये गायब हो गए. यह रूपए एक्सिस बैंक से गायब हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एसएसपी का नाम शिव कुमार राव है और इस मामले को नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
-sponsored-
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बेतिया जिले के एसएसपी के खाते से हहरों रुपये गायब हो गए. यह रूपए एक्सिस बैंक से गायब हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एसएसपी का नाम शिव कुमार राव है और इस मामले को नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
इस मामले में एसएसपी शिव कुमार राव का कहना है कि बैंक से रूपए तीन दिन करके गायब हुए हैं. 9 सितंबर को 1174 रुपये, 18 अक्टूबर को 27129 रुपये और 21 अक्टूबर को 1174 रुपये उनके बैंक से गायब हुए हैं. इसके साथ ही इसे साइबर क्राइम का मामला भी बतया है. एसएसपी शिव कुमार राव का कहना है कि साइबर क्राइम केस तब बनता जब उनके एकाउंट से कुछ खरीदने के दौरान रकम डिडक्ट होती. लेकिन ये रुपये बैंक की ओर से ही काटे गए हैं जो कि अवैध है.
वहीं खबर के मुताबिक, इस मामले बेतिया नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और इस पर जांच भी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इस मामले के पीछे के शख्स को पकड़ा जायेगा.
Comments are closed.