सिटीपोस्टलाईव: राजधानी में लगातार बदल रहे मौसम से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है|मौसम विभाग ने भी आंधी- तूफान की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है| शनिवार से तापमान बढ़ने के कारण राज्य में गर्मी और उमस से लोगों का दोपहर में घर से निकलना दूभर हो गया हो गया है| पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के अन्य शहरों में भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 25.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पटना का सोमवार को अधिकतम पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।
Read Also
Comments are closed.