बिहार के 18 जिलों में नहीं मिले कोरोना वायरस के मरीज, एक्टिव केस 500 से नीचे.
बिहार में 24 घंटे में 1,27,836 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 53 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.
सिटी पोस्ट लाइव:बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.पिछले 24 घंटों में बिहार के 18 जिलों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. बुधवार की देर शाम बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के नीचे हो गई है. 129 लोग इससे स्वस्थ भी हुए हैं. सबसे अधिक मरीज पटना में मिले हैं. पटना 12 नए मरीजों के साथ पहले स्थान पर है. सहरसा में आठ मरीज मिले हैं.
बिहार के अरवल में एक, औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में एक, भागलपुर में एक, दरभंगा में चार, ईस्ट चंपारण में दो, गया और जहानाबाद में एक-एक केस मिले हैं. कटिहार में सात, किशनगंज में एक, मधेपुरा में दो, मधुबनी में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में एक, पूर्णिया में एक, समस्तीपुर में एक और शेखपुरा में दो मरीज मिले हैं.स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 1,27,836 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 53 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,169 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.47 है. एक्टिव केस बिहार में 431 हो गया है.
Comments are closed.