बिहार में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, गया जंक्शन पर बढ़ी चौकसी|
The graph of corona infection increased again in Bihar, corona investigation of railway passengers increased at Gaya JunctionThe graph of corona infection increased again in Bihar, corona investigation of railway passengers increased at Gaya Junction
सिटी पोस्ट लाइव- कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढने लगा है| बिहार के गया जिले में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रविवार को जांच में पांच नये कोविड संक्रमित मरीज मिले है। जिले भर में 6804 लोगों की जांच की गई थी।
इनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 40 हो गया है।
36 हजार 934 के रिपोर्ट पाजिटिव मिली
बता दें कि गया जिले में बीते दो वर्षों में कोरोना महामारी के तहत 33 लाख 94 हजार 19 लोगों की जांच हुई है। इनमें से 36 हजार 934 के रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। संक्रमित मरीजो में कमी आए इसके लिए जरुरी है की कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए| इसे लेकर डा. केके सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से सामने आए है। सभी लोग मास्क पहनकर रहे। भीड़-भाड़ में जाने से बचे। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।
रेल यात्रियों की कोरोना जांच शुरू
गया जंक्शन पर भी ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्रियों का कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। जंक्शन के मुख्य द्वार और फुट ओवर ब्रिज पर एक-एक जांच केंद्र बनाई गई है। इन दोनों जगहों पर तीन सिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी पर हेल्थकर्मी की तैनाती की गई है। ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों का कोरोना जांच किया जा है। रविवार को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक आठ ट्रेनों से उतरने वाले 146 यात्रियों की जांच किया गया है। जिसमे सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है|
Comments are closed.