रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है.रेलवे में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार सन्नी मुफस्सिल थानाक्षेत्र के भटहां का निवासी है.उसके पास से  एक पिस्टल एक मैगजीन 14 कारतूस व रेलवे सुरक्षा बल की वर्दी जब्त हुई है.पुलिस के अनुसार  पांच राज्यों में रेलवे टिकट निरीक्षक व रेलवे सुरक्षा बल में दारोगा व सिपाही के पद पर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के नाम पर यह गिरोह ठगी करता था.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार  सन्नी कुमार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड व हरियाणा में रेलवे में नौकरी दिलाने का काम करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है. पूछताछ के दौरान सन्नी ने बताया है कि गांव में ही कार्यालय खोलकर फर्जी तरीके से नौकरी देने का काम करता था.इस गिरोह में पूर्वी चंपारण जिले के कई सदस्य शामिल हैं. इससे पहले गुरुवार को डुमरियाघाट व कोटवा थानाक्षेत्र से दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों को सोनपुर रेल थाना की पुलिस अपने साथ ले गई है.

एसपी ने बताया कि सोनपुर रेल थाना की पुलिस ने सोनपुर में फर्जी तरीके से रेलवे में नौकरी करने वाले युवक उड़ीसा के चकुआ थाना के मुकुंदपुर निवासी देवाशीष बारिक, सोम संतू महंतो व झारखंड के सिंहभूम जिला के साहिल कुमार को गुरुवार को पकड़ा.सन्नी ने बताया कि बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर फर्जी दस्तखत व मुहर लगाकर प्रमाण-पत्र देकर योगदान कराते थे. इसके बदले संबंधित से पैसा लेते थे. दीपक तिवारी पर छपरा में भी रेल थाना सोनपुर में रेल थाना के अलावे अन्य कई राज्यों में भी केस दर्ज हैं.घोड़ासहन थाना दीघा गांव निवासी पप्पू सिंह की खोज की जा रही है.

Share This Article