लूटेरी दुल्हन के फेरे में फंसे BJP नेता .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के एक बीजेपी नेता की पत्नी की प्रेम कहानी social मीडिया में वायरल है.किशनगंज के  बीजेपी  नेता राकेश कुमार गुप्ता की पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली है.अपनी पत्नी की दूसरी शादी की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी नेता ने  अपनी पत्नी पर 5 लाख रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगाया है.इतना ही नहीं उन्होंने तो अपनी पत्नी के  अपहरण का मामला भी दर्ज करवा दिया है. लेकिन लड़की के पिता ध्रूप मोदक का कहना है  कि राकेश गुप्ता से बेटी की शादी नहीं, बल्कि सगाई हुई थी. 6 दिसंबर को वे डॉक्टर से दवा लेने सिलीगुड़ी गए थे. वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली. पिता ने राकेश गुप्ता से रुपए लेने की बात से इनकार किया है.लेकिन बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता के अनुसार गंगा बाबू चौक की रहने वाली लड़की पिंकी (25) से अरेंज मैरिज हुई थी. 29 अप्रैल 2024 को जिला न्यायालय में दोनों ने शादी की थी. इस दौरान दोनों के परिजनों भी मौजूद थें.

राकेश गुप्ता के अनुसार कोर्ट में शादी के बाद पांजीपारा के मंदिर में भी हिंदू रीति रिवाज से परिजनों की उपस्थिति में दोनों की शादी हुई थी.शादी के बाद लड़की की मां ने बेटी को उनके साथ भेजने से ये कहकर मना कर दिया कि उनका घर अभी उनकी बेटी के रहने के लायक नहीं है. लेकिन लड़की  मेरे घर आती जाती थी. साथ घूमने भी जाते थे. इसी बीच लड़की और उसकी मां ने तरह-तरह से मुझ पर दबाव डालना शुरू कर दिया. कभी जमीन लेने के लिए तो कभी घर की रजिस्ट्री के नाम पर मुझ से लाखों रुपए लिए.

राकेश गुप्ता ने बताया कि 6 दिसंबर को डॉक्टर को दिखाने के लिए वह अपने ससुर और सास के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गए थे. इस दौरान पत्नी ने हाल-चाल जानने के लिए फोन किया था. पत्नी ने पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी. रुपए लेकर गायब हो गई. अब उसकी दूसरी शादी की तस्वीर सामने आने के बाद राकेश गुप्ता को अपने साथ छलावा का अहसास हो रहा है.उन्हें लग रहा है कि उनकी पत्नी एक लूतेरी दुल्हन थी जो उनका सबकुछ लूट ले गई.

Share This Article