सिटी पोस्ट लाइव :सुपौल जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच गुरुवार को भिडंत हो गई.त्रिवेणीगंज में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर पथराव हुआ. आधे घंटे तक शहर का दुर्गा मंदिर चौक रणक्षेत्र बना रहा. पथराव में जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार पासवान, महिला सिपाही सोनी कुमारी, त्रिवेणीगंज थाना में कार्यरत मुंशी अजय कुमार और महिला सिपाही पुतुल कुमारी घायल हो गईं. पुलिस को लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा.पुलिस ने पांच उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
गुरुवार की सुबह 10.40 बजे के करीब पैदल और घोड़े पर सवार होकर पहुंचे 150 से अधिक लोगों ने त्रिवेणीगंज थाना गेट को घेर लिया .पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. ये लोग किसी विवाद को लेकर नाराज थे और पुलिस पर दबाव बनाने आए थे. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर थाने के गेट से हटा दिया था. इसके बाद त्रिवेणीगंज मुख्य पार्षद के पति बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसी दौरान जदिया के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ त्रिवेणीगंज आ रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के अनुसार दो महिला और तीन पुरुषों सहित कुल पांच उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दो बोरी ईंट-पत्थर के टुकडे भी जब्त किए हैं. उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है.पुलिस का कहना है कुछ जनप्रतिनिधियों की थाने में फिलहाल दलाली नहीं चल रही है. उन्होंने साजिश के तहत थाने पर हमला किया.इस घटना को जमीन विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुलिस पर दबाव बनाना था.