5 IPS अधिकारियों को मिलेगी प्रोन्नति, बनेंगे DIG.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  साल के आखिरी दिन बड़े स्तर  पर प्रशासनिक फेरबदल होने की संभावना है.सूत्रों के अनुसार  DG रैंक से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारियों के तबादले की तैयारी है.कई IPS अधिकारियों को साल के आखिरी दिन प्रोमोशन मिलने की संभावना है. जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात कई आईपीएस अफसर की प्रोन्नति भी डीआईजी रैंक में दी जानी है. जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों का भी तबादला होना है. प्रमोशन पाकर एसपी से डीआईजी बनने वालों की कतार में कई अधिकारी शामिल हैं. 

पटना के एसएसपी राजीव मिश्र का पहले ही डीआइजी रैंक में प्रोमोशन हो चूका है.उन्हें नई posting मिल सकती है.इस बार एसपी से डीआई के पद पर प्रोन्नत होने वाले सभी IPS अधिकारी बिहार कैडर के 2011 बैच के अधिकारी होंगे. प्रमोशन पाने वालों की सूची में अग्रिम चल रहे पांच में 4 पुलिस अधिकारी जिलों में तैनात हैं. 

वर्तमान में गया, वैशाली,बांका और मुजफ्फरपुर में एसपी का नाम इसमें शामिल हो सकता है. गया के एसएसपी आशीष भारती और इनकी पत्नी आईपीएस अधिकारी स्वप्ना जी. मेश्राम भी DIG पद पर प्रोन्नत होने की लिस्ट में शामिल है.

स्वप्ना जी मेश्राम को विगत सितंबन महीने में ही औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के पद से ट्रांसफर कर बी-एसएपी 17 बोधगया का कमांडेंट नियुक्त किया गया है. वैशाली के एसपी हरीकिशोर राय, बांका जिले की बतौर एसपी दूसरी बार कमान संभाल रहे आइपीएस डॉ सत्यप्रकाश और मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार का नाम भी प्रमोशन पाने की लिस्ट में शामिल है.

जानकारी के अनुसार दिसंबर के आखिरी सप्ताह या वर्ष के आखिरी दिन इन सभी पांचों पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफ़ा देते हुए पुलिस उप निरीक्षक (डीआईजी) रैंक में प्रोन्नति का आदेश जारी कर सकती है.

Share This Article