अरुणाचल से 17 करोड़ रुपए की ठगी कर पटना में छुपा ठग गिरफ्तार.
लोकेशन ट्रेस कर अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दबोचा, बैंक खोलकर लोगों को लगाया करोड़ों का चूना .
सिटी पोस्ट लाइव:बिहार के जालसाज देश भर में अपने कारनामे से राज्य का नाम ख़राब कर रहे हैं.बिहार के नालंदा जिले के एक जालसाज ने अरुणाचल प्रदेश में ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.अरूणाचल प्रदेश की पुलिस ने 17 करोड़ रुपये की जालसाजी करनेवाले जालसाज को रूपसपुर पुलिस की सहयोग से धर-दबोचा है. गिरफ्तार जालसाज चौधरी ब्रज किशोर है नालंदा जिला का रहने वाला है. बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि जालसाज जालसाज नाम बदलकर राजा बाजार में रह रहा है. खगौल रोड में अपनी कार की सर्विस करा रहा है. सूचना पर अरूणाचल प्रदेश की पुलिस ने रूपसपुर पुलिस की मदद से कार के शोरूम में छापेमारी कर चौधरी ब्रज किशोर कुमार को धर दबोचा.
अरूणाचल प्रदेश के दरोगा अरूण कुमार पांडे ने बताया कि इटानगर के बंदरदेवा थाना में इसके खिलाफ जालसाजी करने का मामला दर्ज है. फर्जी ढंग से नन बैंकिंग की कंपनी खोलकर लगभग पांच हजार से अधिक लोगों का रुपय लेकर फरार हो गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से पुलिस ने अपनी जाल बिछा रखी थी. आज सूचना मिली कि अभियुक्त चौधरी ब्रज किशोर कुमार रूपसपुर के गोला रोड में घूम रहा है. पुलिस ने अभियुक्त के मोबाईल फोन के लोकेशन के आधार खगौल रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार जालसाज को अरूणाचल प्रदेश की पुलिस के हवाले कर दिया.
Comments are closed.