ADG कुंदन कृष्णन बने बिहार पुलिस के सुपरमैन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :भले  ही कुंदन कृष्णन एडीजी मुख्यालय के पड़ पर हैं.उनके ऊपर डीजीपी हैं.लेकिन बिहार पुलिस की कमान पूरी तरह से उनके हाथ में ही होगी.उनकी  अध्यक्षता में गठित कमेटी ही पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर फैसला लेगी. इस कमेटी में एडीजी विधि व्यवस्था पंकज दराद और मुख्यालय के डीआइजी (कार्मिक) को बतौर सदस्य रखा गया है.दरअसल, कुंदन कृष्णन को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से समय से पहले बिहार बुलाये जाने का मकसद अपराध पर लगाना है.जबतक उनके हिसाब से अधिकारियों की transfer posting नहीं होगी, वो कमाल नहीं दिखा पायेगें.

डीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन की अध्यक्षता में बनी कमेटी स्थानांतरण या पदस्थापन की अनुशंसा वाले पदाधिकारियों और कर्मियों की योग्यता, दक्षता, विशेष प्रशिक्षण आदि को देखते हुए निर्णय लेगी. समिति 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. आइजी मुख्यालय ने इसके बारे में आदेश भी जारी किया है। इस पर डीजीपी का अनुमोदन प्राप्त है.दरअसल, बिहार पुलिस के आदेश संख्या-322/2022 के अनुसार, आठ वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का स्थानांतरण अन्यत्र जिला कार्यालय इकाई में हो गया है. वर्तमान में इसका गंभीर प्रभाव कार्यालय एवं इकाइयों के कार्यों की गुणवत्ता, कार्य उत्पादकता एवं गतिशीलता पर पड़ रहा है.

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, साइबर अपराध, आतंकवाद निरोधक दस्ता, आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, विशेष शाखा, एसटीएफ, डाग हैंडलर आदि में विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त दक्ष पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण होने से काफी कठिनाइयों हो रही है.उनका काम कोई और नहीं कर पाता. नए अधिकारी को भी काम सीखने में समय लग जाता है, जिसकी वजह से लंबे समय तक काम प्रभावित होता है.इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस आदेश संख्या-322/2022 की कंडिका-4 में वर्णित प्रावधान को विशेष परिस्थिति व प्रशासनिक हित में शिथिल किया गया है.पुलिस मुख्यालय ने एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कामकाज से जुड़ी भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है. एडीजी मुख्यालय अब एसटीएफ को सौंपे गए कार्यों के त्वरित निष्पादन को लेकर अपना निर्देश एवं सुझाव देंगे. इसके साथ ही उसके कार्यों की मॉनिटरिंग भी करेंगे.

पुलिस मुख्यालय के एक नए आदेश के अनुसार  एसटीएफ की स्थापना संबंधी संचिकाओं को छोड़ कर अन्य सभी संचिकाएं एडीजी (मुख्यालय) के माध्यम से ही डीजीपी को भेजी जाएंगी. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इसके लागू होने के बाद अब एडीजी मुख्यालय के माध्यम से ही डीजीपी के पास एसटीएफ की फाइलें जाएंगी.जाहिर है पुलिस मुख्यालय में एडीजी के पड़ पर बैठे कुंदन कृष्णन के हाथ में ही बिहार पुलिस की कमान होगी.

Share This Article