सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार को जिला में एक साथ हुई लूट की तीन बड़ी वारदात ने लोगों को दहला दिया.अपराधियों ने बैंक और दो पेट्रोल पंप लूट लिया. अपराधियों ने समस्तीपुर सदर अनुमंडल इलाके में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया.पटोरी अनुमंडल इलाके में भी पेट्रोल पंप को लूट लिया.लूट की पहली वारदात सरायरंजन थाना क्षेत्र की है जहां के खालिसपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 2.34 लाख रुपया लूट लिया. ठीक 10 मिनट के बाद सरायरंजन थाना क्षेत्र के ही किशनपुर युसूफ गांव इसके सुंदरम पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बाइक सवार अपराधियों ने यहां लगभग तीन लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
लूट की इस वारदात के दौरान यहां अपराधियों के द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर अपराधी अपने साथ लेकर चले गए. इन्हीं बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के पटोरी थाना अंतर्गत बहादुरपुर में रीवा पेट्रोल पंप पर 1.5 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. एक साथ लूट की तीन-तीन वारदातों से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ लूट की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद पूरा पुलिस महकमा हिल उठा.
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय और सरायरंजन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. इस मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रास्ते में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पटोरी थाना क्षेत्र मेंभी लूट की सूचना मिलते ही पटोरी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले को लेकर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.