खूंटी पुलिस ने 12 चक्का ट्रक अपहरण मामले का आज किया खुलासा। मामले में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को खूंटी मुरहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अपराधियों की निशानदेही पर सामान समेत ट्रक, 2 मोबाइल और अपहरण की घटना में इस्तेमाल ज़ेस्ट कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है
-sponsored-
खूंटी: वाहन लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी पुलिस ने 12 चक्का ट्रक अपहरण मामले का आज किया खुलासा। मामले में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को खूंटी मुरहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अपराधियों की निशानदेही पर सामान समेत ट्रक, 2 मोबाइल और अपहरण की घटना में इस्तेमाल ज़ेस्ट कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंजर अंसारी, सरफराज खान, संजय लोहरा और जागरन लोहरा शामिल हैं, जिसमे दो आरोपी कर्रा थाना क्षेत्र के, एक हटिया और एक तुपुदाना थाना क्षेत्र का अपराधी है। संजय लोहरा और जागरन लोहरा पूर्व में जेल जा चुके हैं और कर्रा थाना में मामला भी दर्ज है। बता दें कि अपहरण की घटना एक हफ्ते पूर्व 3 अक्टूबर को खूंटी के बिचना मोड़ से अंजाम दिया गया था। ट्रक को सामान समेत अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधियों ने बालूमाथ में छुपाया था। अपराधियों की निशानदेही पर बालूमाथ से 12 चक्का ट्रक को बरामद कर लिया गया।
Comments are closed.