कुख्यात अपराधी अमित सिंह हत्याकांड में नया खुलासा गिरफ्तार सुरक्षाकर्मी ने कई बार माणिक सिंह के भाई सोनू सिंह को किया whatsapp कॉल |
New disclosure in the notorious criminal Amit Singh murder case, the arrested security personnel made WhatsApp call to Manik Singh's brother Sonu Singh several times.
सिटी पोस्ट लाइव – कुख्यात अपराधी अमित सिंह की देवघर मे पेशी के दौरान अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गयी| इस मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिस सुरक्षाकर्मी मो. ताबिश को इस हत्याकांड में देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसने माणिक के भाई सोनू को कई बार वाट्सएप कॉल किया था।
अमित सिंह की हत्या में माणिक का ही हाथ
पुलिस अब तक यह मान रही है कि अमित सिंह की हत्या में माणिक का ही हाथ है। बताते चले कि अमित सिंह और मानिक सिंह के बीच बहुत दिनों से बिहटा और नौबतपुर में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से दोनों के बीच विवाद था ,अमित सिंह के आदमियों ने मानिक सिंह के साथ मारपीट किया था| कुछ दिन पहले जिसके बाद दुश्मनी और बढ़ गयी थी और मानिक सिंह बदला लेने के फ़िराक था | इसलिए पुलिस को इतने दिनों से उसकी तलाश थी लेकिन इसी बीच चौकाने वाली खबर सामने आई है बताया जा रहा है |
माणिक के भाई सोनू को कई बार वाट्सएप कॉल किया था
जिस सुरक्षाकर्मी मो. ताबिश को इस हत्याकांड में देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह माणिक के भाई सोनू को कई बार वाट्सएप कॉल किया था | वही मामले में ये चौकाने वली खबर आने के बाद पुलिस अब मानिक के छोटे भाई सोनू की तलाश में है | स्थानीय लोगों की मानें तो बिहटा, नौबतपुर, धनरुआ और आसपास के इलाके के अपराधी दो गुटों में बंटे हुए हैं। एक गुट मनोज माणिक का है। तो दूसरा गिरोह संजय सिंह, पप्पू सिंह का है। संजय सिंह फिलहाल फरार चल रहा है। संजय को पुलिस पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों शंभू सिंह और गौतम सिंह की हत्या के मामले में तलाश रही है। वही संजय सिंह और अमित सिंह के पिता पपु सिंह के भाई है ,संजय सिंह हमले में मानिक सिंह का नाम सामने आया है|
Comments are closed.