पप्पू यादव को 24 दिसंबर से पहले मार देने की धमकी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब पूर्णिया के बाहुबली सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिल गई है. धमकी में कहा गया है कि 24 दिसंबर से पहले उन्हें मार दिया जाएगा. तुम्हारी मौत आ गई है. तू बहुत जल्द मरेगा. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है.इससे पहले भी पप्पू यादव को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये पाकिस्तान से आई है. खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने नौ सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है. योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी गई है.

 

धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम पर मेरी नजर है. 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग. लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया. सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो. तुम्हारी औकात पता लग जाएगी. वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे. सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे. तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी. निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो.आगे लिखा, बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी.

 

आगे कहा है -तुम्हारी मौत आ गई है. तू बहुत जल्द मरेगा. तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो.अभी समय है सुधर जा। वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे. सो लो नींद जी भर के. तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी. समय आ गया है, तुम्हारे मरने का.इससे पहले, 13 नवंबर को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देंने की धमकी दी थी.

TAGGED:
Share This Article