लातेहार पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में हेरहंज का रहने वाला टीपीसी का सब जोनल कमांडर परमेश्वर गंझु, बलबल बालूमाथ निवासी छोटू गंझु और तिलैयादामर चंदवानिवासी सुजीत गंझु शामिल है।
-sponsered-
Comments are closed.