सिटी पोस्ट लाइव : भारत में सोने की चमक लगातार बढती जा रही है.विदेशी बाजारों में कीमतें बढ़ने से सोने में यह तेजी आई है.सोने के दाम (Gold Price) में भारी उछाल आ रहा है.मंगलवार को सोना पहली बार 57,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 3 महीने में 20 फीसदी का उछाल आया है. सोने में यह उछाल डॉलर (Dollar) में गिरावट के चलते देखने को मिली है. डॉलर में गिरावट आती है, तो सोना महंगा होता है. मंगलवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर भी सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया.
वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए विश्लेषकों का अनुमान है कि सोना जल्द ही 60,000 के स्तर को पार कर सकता है. शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा उछल आने की उम्मीद है.जब से अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा शुरू किया, जब से डॉलर में मजबूती देखी गई. इससे सोने की कीमतों में गिरावट आई. परिणामस्वरूप मार्च 2022 के 1950 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर से सोना अक्टूबर में गिरकर 1636 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जब से फेड के ब्याज दरों में इजाफे को लेकर रुख में नरमी आई है, तब से सोने में तेजी शुरू हो गई है. डॉलर में गिरावट के चलते ऐसा हो रहा है. घरेलू हाजिर बाजार की बात करें, तो सोना अक्टूबर-नवंबर 2022 में 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया था। इसके बाद से सोने में तेजी देखी गई.
यूएस और यूरोप में मंदी की चिंताओं से सोना सेफ हैवन मेटल बना हुआ है. कोटक सिक्युरिटीज के रविंद्र राव के अनुसार, ‘साल 1973 से यूएस में 7 में से 5 बार मंदी के दौरान सोने की कीमतों में रैली आई है.’ राव ने कहता कि साल 2023 में भी मंदी आने की आशंका है और यह सोने के लिए अच्छा समय है.कोटक सिक्युरिटीज की रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिसर्च के अनुसार स्टैगफ्लेशन की अवधि के दौरान सभी एसेट्स में से गोल्ड टॉप परफॉर्मर होता है. साल 2023 की पहली तिमाही में स्टैगफ्लेशन देखा जा सकता है.’ वैश्विक बाजार में सोना अपने ऑल टाइम हाई 2,078 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है.
Comments are closed.