झारखण्ड चुनाव में BJP इन चेहरों पर खेल सकती है दांव.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में विधानसभा चुनाव का रणनीतिक बिगुल बज चुका है. 29 जून को एकदिवसीय रांची दौरे पर पहुंचे हिमंत विश्व शर्मा ने ये साफ़ कर दिया है कि पार्टी अब राज्य की 26% आदिवासी वोट को अपना बनाना चाहती है. हिमंत विश्व शर्मा ने रांची दौरे के दौरान बीजेपी की कई  बड़े ट्राइबल नेताओं के साथ मुलाकात की. उन सभी नेताओं को झारखंड विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए उतारा जा सकता है. इस लिस्ट में अगर अरुण उरांव को छोड़ दें तो तो चाहे वह अर्जुन मुंडा हो या फिर सुदर्शन भगत, गीता कोड़ा, सीता सोरेन या फिर समीर उरांव. इन तमाम नेताओं को लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. लेकिन, झारखंड में यह सभी पार्टी के लिए बड़े ट्राइबल लीडर्स में एक है.

 

लोकसभा चुनाव में भले ही इन नेताओं का परफॉर्मेंस बहुत बेहतर नहीं रहा है. लेकिन, पार्टी इन सभी बड़े चेहरों को विधानसभा चुनाव में आजमा  सकती है. दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी के जिन बड़े नेताओं को हार मिली है अब विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका क्या होगी. वैसे इन सभी नेताओं की अपने क्षेत्र में कैडर वोट पर अच्छी पकड़ है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इनमे से किसको अपना चुनाव का चेहरा बनाती है.

Share This Article