बिहार में हार के वावजूद बच गई ईन नेताओं की कुर्सी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारियों के दायित्व में शुक्रवार को व्यापक फेर-बदल कर दिया है.लेकिन  बिहार में पांच सीटें गंवाने वाले पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े व सह प्रभारी दीपक प्रकाश अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे.2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी  17 सीटों पर चुनाव लड़ी और पांच सीट हार गई. 12 सीट पर सिमटने के बाजवूद पार्टी ने तावड़े पर भरोसा जताया है. 2019 में बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर सफल रही थी.

 

पार्टी ने एकबार फिर से तावड़े पर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भरोसा जताया है. तावड़े के सामने चुनौती यह है कि कई बीजेपी विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की हार हुई है. बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के पास छत्तीसगढ़ के प्रभारी का दायित्व बरकरार रह गया है. इसी तरह एमएलसी देवेश कुमार मिजोरम के प्रभारी की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. राज्य सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप जायसवाल को भी पार्टी ने सिक्किम के प्रभारी पद पर बनाए रखा है. बिहार से कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बंगाल के पहले से ही प्रभारी हैं.मंगल भी अपनी कुर्सी बचाने में सफल हुए हैं. बंगाल में प्रभारी के परिवर्तन पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.

Share This Article