सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से लोक सभा चुनाव लड़ने की खबर पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जहां से चुनाव लड़ें उनकी जमानत जब्त होगी.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार से इतना डर गए हैं कि वे उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने चल दिए हैं. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार अब यूपी से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं. उन्हें पता है कि बिहार के अंदर उनके लिए दो सीट भी जीतना मुश्किल होगा. उनके सहयोगी ने उन्हें सुझाव दिया है या उन्हें आफर दिया गया है कि फूलपुर से चुनाव लड़ें? नीतीश कुमार जाएं, चाहे वह फूलपुर हो या मिर्जापुर हो उनकी जमानत जब्त होगी.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अभी हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर का लोकसभा चुनाव हुआ. दोनों क्षेत्र समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं. यहां से सपा का सफाया हो गया. इसके पहले यूपी में बुआ और बबुआ की जोड़ी को बहुत प्रचारित किया गया. लेकिन क्या हश्र हुआ? भाजपा 64 सीटें जीत गई थी. अखिलेश यादव ने कांग्रेस से हाथ मिलाया था. तब नारा लगा था यूपी को यह जोड़ी पसंद है. क्या हुआ उस जोड़ी का. मोदी ने कहा जिन लोगों ने भाजपा की पीठ में छूरा मारा है वे कहीं से चुनाव लड़ें उनकी जमानत जब्त कराई जाएगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इंटरनेट पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला. जायसवाल ने पोस्ट किया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नीतीश कुमार को फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़वा रहे हैं. वैसे तो माननीय जी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह नालंदा से बाहर बिहार में भी कहीं चुनाव लड़ सकें, लेकिन अगर प्रधानमंत्री का सपना देखना है तो फूलपुर से चुनाव जरूर लड़ना चाहिए.
Comments are closed.