सिटी पोस्ट लाइव : जन-सुराज का राजनीतिक कमाल बहुत जल्द दिखनेवाला है.देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का जन-सुराज अभियान गांधी जयंती के दिन एक राजनीतिक दल का रूप ले लेगा.इस राजनीतिक दल की पहली परीक्षा बिहार विधान सभा के होनेवाले चुनाव होगी.जन-सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कैमूर में आज ऐलान किया है कि उनका जन-सुराज पूरी ताकत के साथ कैमूर विधान सभा का उप-चुनाव लडेगा.गौरतलब है कि यहाँ से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे आरजेडी के उम्मीदवार हैं.
जाहिर है प्रशांत किशोर विधान सभा की सभी चार सीटों के लिए होनेवाले उप-चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.ये उप-चुनाव उनके जन-सुराज की पहली परीक्षा होगी.प्रशांत किशोर ने साफ़ कर दिया है कि उनकी पार्टी पुरे दमखम के साथ उप-चुनाव लडेगी.सूत्रों के अनुसार बीजेपी और आरजेडी के बड़े बड़े नेता प्रशांत किशोर के संपर्क में हैं.वो जन-सुराज के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं.लेकिन प्रशांत किशोर के जन-सुराज का उम्मीदवार बनना कोई आसान कम नहीं है.वो किसी भी नेता-कार्यकर्त्ता को अपनी कसौटी पर नापने के बाद ही मौका देते हैं.उनकी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए पैसा नहीं लोकप्रियता और साफ-सुथरी छवि चाहिए.
Comments are closed.