पटना एयरपोर्ट पर 25.50 लाख कैश के साथ धराये JDU MLC.
आयकर अधिकारियों ने पूछताछ के बाद छोड़ा, विभाग को देना होगा JDU MLC को पैसे का हिसाब.
.
सिटी पोस्ट लाइव :अभी लोक सभा चुनाव में काफी वक्त है.लेकिन अभी से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.इस बीच आज पटना एअरपोर्ट पर उस समय बवाल मच गया जब JDU के MLC दिनेश सिंह को हिरासत में ले लिया गया.खबर के अनुसार मंगलवार देर शाम पटना एयरपोर्ट पर उनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. ज्यादा कैश होने की वजह से उन्हें तुरत हिरासत में ले लिया गया.तुरत आयकर विभाग के अधिकारी एअरपोर्ट पहुँच गये.
जंच पड़ताल करने पहुंची आयकर अधिकारी सुजाता के सामने एमएलसी के पास से वरामद पैसों की गिनती की गई. उनके पास कुल 25.50 लाख से अधिक रुपए मिले. वो आज शाम दिल्ली से पटना लौटे थे. एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में उनसे पूछताछ हुई. एमएलसी को 10 दिन में इस पैसे का हिसाब देने की बात कह कर छोड़ दिया गया.जदयू MLC दिनेश सिंह लोजपा (पारस गुट) की सांसद वीणा देवी के पति हैं. मुजफ्फरपुर इलाके के बड़े नेता माने जाते हैं.
Comments are closed.